राम की नगरी अयोध्या में इस बार बड़े ही धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. इस बार की दिवाली खास इसलिए भी है क्योंकि कुछ वक्त पहले ही राम मंदिर की नींव रखी गई थी. इसी खास मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम लला की पूजा की. मंत्रोच्चारण के बीच माहौल भक्तिमय हो गया. आज अयोध्या में राम की पौड़ी को लाखों दीयों से जगमगाया जाएगा. लोगों के लिए वर्चुअल दीपोत्सव की भी सुविधा की गई है. इस ऐतिहासिक मौके का गवाह सीएम योगी बनेंगे. अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद ये पहली दिवाली है. इसलिए इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है.