scorecardresearch
 
Advertisement

Ayodhya में और भव्य और दिव्य होगी Diwali, देखें Yogi Government की तैयारी

Ayodhya में और भव्य और दिव्य होगी Diwali, देखें Yogi Government की तैयारी

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्य़ा में दीपोत्सव 2021 पर नया रिकॉर्ड बनेगा, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश भर में दीपोत्सव-2021 का आयोजन होगा. इसमें आकर्षण का केंद्र एक बार फिर अयोध्या का पांच दिवसीय दीपोत्सव होने जा रहा है. इस बार दीपोत्सव के दौरान प्रभु राम की नगरी में 12 लाख दीपों को जलाया जाएगा. दीपोत्सव-2021 के दौरान राम की पैड़ी पर 9 लाख दीपों का प्रज्ज्वलन किया जाएगा. ये एक प्रकार से विश्व रिकॉर्ड होगा. इसके अलावा अयोध्या नगरी में 3 लाख दीपों को प्रज्ज्वलित किया जाएगा. सरयू के तट पर रामायण की गाथा को भी अमर बनाया जाएगा. साथ ही, लेजर लाइट में भव्य रामायण का हेरिटेज लुक में शो दिखाया जाएगा. पांच दिवसीय दीपोत्सव को विश्व स्तर पर यादगार बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार के स्तर पर तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Diwali celebrations have begun in Uttar Pradesh's Ayodhya and ahead of the grand Deepotsav. A stunning laser show on Tuesday at the city's Ram Ki Paidi ghat was witnessed by hundreds of visitors.The Uttar Pradesh government will light 12 lakh earthen lamps, nine lakh of which will be lit on the banks of the Saryu, bettering the previous Diwali record. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement