scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस ने पूछा- Ayodhya लैंड डील में जांच से डर क्यों? देखें Sambit Patra का जवाब

कांग्रेस ने पूछा- Ayodhya लैंड डील में जांच से डर क्यों? देखें Sambit Patra का जवाब

अयोध्या में जमीन खरीद में बड़ी गड़बड़ी के संगीन आरोप लगे हैं. ये आरोप राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगे हैं. आरोप है कि ट्रस्ट ने 2 करोड़ की जमीन को साढ़े अठारह करोड़ में खरीदी. ये खरीददारी महज 10 मिनट में हुई. पहले दो लोगों ने जमीन को 2 करोड़ में खरीदा और फिर आरोप है कि इन दो लोगों से राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने साढ़े 18 करोड़ में खरीद लिया. राम मंदिर ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद सियासत गरमा गई है. इस पूरे मामले पर जब कांग्रेस ने जांच के लिए कहा तो देखिए क्या बोले संब‍ित पात्रा.

There have been serious allegations of irregularities in the purchase of land in Ayodhya. Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra Trust has been accused of buying land worth Rs 2 crores for Rs 18.5 crores. Here's what Congress said on this issue.

Advertisement
Advertisement