यूपी के अयोध्या में स्कूल जा रही दो नाबालिग सगी बहनों को आटो से निकालकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. दोनों बहने ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी तभी बाइक सवार तीन लोगों ने बीच रास्ते में दोनों छात्राओं से छेड़खानी की और उन्हें जबरन आटो से बाहर खींच लिया. इस बीच स्थानीय लोगो ने एक युवक को पकड़ लिया जबकि दो अन्य युवक फरार हो गए. देखें वीडियो.
In Ayodhya, UP, a case of molesting two minor real sisters going to school has been reported. Both the sisters were going to school by e-rickshaw when three bike-borne men molested the two girl students midway. After which one of them was badly beaten up by the public.