राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अयोध्या के दौरे पर हैं. वे सुबह प्रेसीडेंशियल स्पेशल ट्रेन से अयोध्या पहुंचे. राष्ट्रपति ने यहां भगवान रामलला के दर्शन किए और रामकथा पार्क में रामायण कान्क्लेव का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति ने निर्माणाधीन मंदिर का जायजा लिया. राष्ट्रपति ने अयोध्या में विकास की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. इस पूरे कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति कोविंद के अयोध्या दौरे से पहले राम नगरी को किले में तब्दील कर दिया गया. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही. अयोध्या से समर्थ श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट देखिए.