6 दिसंबर 1992 अयोध्या में लाखों कारसेवकों ने विवादित ढांचा गिरा दिया था, लेकिन रामजन्म भूमि अयोध्या अब एक और इतिहास लिख रही है और ये इतिहास है अयोध्या के कायाकल्प का. अयोध्या में राम मंदिर के साथ-साथ भव्य रेलवे स्टेशन का काम भी जोर पकड़ रहा है. 7 दिसंबर को अयोध्या में एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब अयोध्या स्टेशन का नाम अयोध्या रेलवे स्टेशन के बजाय अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन होगा. रेलवे पहले चरण में 104 करोड़ रुपए की लागत से, अयोध्या में भव्य रेलवे स्टेशन का निर्माण कर रहा है. ये रेलवे स्टेशन राम मंदिर मॉडल की तर्ज पर बनाया जा रहा है. जिसको बाहर से देखने पर राम जन्मभूमि मंदिर का व्यू मिलेगा. देखें वीडियो.
Soon, Indian Railways’ Ayodhya railway station is all set to get a world-class makeover! The Ayodhya railway station, which falls under the Northern Railway zone, is currently being modelled on the Ram temple and various new passenger-friendly features are being introduced to provide the best service and facilities to the visiting pilgrims. The phase 1 of the station development project is being executed at a cost of Rs 104 crore. Watch the video.