Ayodhya पर Yogi सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, अब अयोध्या जाने के लिए चार मुख्य मार्गों को चुन लिया गया है, इन मार्गों को अयोध्या के हिसाब से अलग-अलग नामों से जाना जाएगा. लखनऊ से सहादतगंज बायपास होते हुए नया घाट को अयोध्या जाने वाले मार्ग को राम पथ कहा जाएगा. जबकि गोरखपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर अयोध्या नया घाट पर पहुंचने का जो रास्ता है वो धर्म पथ कहलाएगा. इसी के साथ दो और पथ होंगे जो कहलाएंगे- श्रद्धा और भक्ति पथ. इन रास्तों पर अयोध्या में प्रवेश के पहले 4 प्रमुख गेट भी बनाए जाएंगे, यही मार्ग और गेट आने वाले दिनों में अयोध्या की पहचान में शामिल होंगे. यहां श्रद्धालुओं की एक-एक सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा. देखिए ये रिपोर्ट