इस साल का स्वतंत्रता दिवस कई मायनों में ख़ास है. पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे में यूपी के लखनऊ में एक अलग अंदाज में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. यहाँ एक दुकान में तिरंगे के रंग में रंगी मिठाइयां बेचीं जा रही है. बर्फी हो या घेवर, हर तरह की मिठाई इस दुकान में तिरंगे के रंग में सजाई गई हैं. तिरंगा रसगुल्ला, तिरंगा बास्केट चाट, तिरंगा चॉकलेट लड्डू और ड्राई फ्रूट जैसी मिठाइयों को केसरिया, सफ़ेद और हरे रंग में पेश किया गया है. देखें शिल्पी सेन की ये रिपोर्ट.
This year's Independence Day is special in many ways. The whole country is celebrating 'Azadi ka Amrit Mahotsav' to commemorate 75 years of independence. It is being celebrated in a different style in Lucknow, UP. Here in a shop, sweets colored in the color of the tricolor are being sold. Be it Barfi or Ghevar, all kinds of sweets are decorated in the colors of the tricolor in this shop. Desserts like Tiranga Rasgulla, Tiranga Basket Chaat, Tiranga Chocolate Laddu and Dry Fruits have been introduced in saffron, white and green colours. See this report of Shilpi Sen.