काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले वाराणसी में काशी में उत्सव मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में काशी में भगवान शिव की बारात निकाली गई. इसमें अलग-अलग भव्य झांकियां भी दिखाई गईं. इस बारात में बनारस की सड़कों पर साधु और भूत बनकर नाचते दिखे बच्चे. इस दौरान आकर्षक वेशभूषा में कलाकार नाचे-गाते और झूमते हुए आगे बढ़ते नजर आए. दरसल वैसे तो शिव बारात शिवरात्रि के दिन निकलती है, लेकिन भव्य काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन के अवसर पर ये शिव बारात निकाली गई. महामृत्युंजय महादेव मंदिर से काशी विश्वनाथ मंदिर तक ये शिव बरात निकाली गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर को देश की जनता को समर्पित करेंगे. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए काशी के 8 लाख घरों में प्रसाद बांटने की तैयारी है. देखें आजतक के संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.