उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही यहां की राजनीति अलग ही रंग में गहरा रही है. 6 दिसंबर से पहले कुछ हिंदू संगठनों ने मथुरा की मस्जिद में जलाभिषेक का ऐलान किया तो मथुरा की की हवाएं आशंका से भर गईं. अब आलम ये है कि मथुरा में सख्त सुरक्षा व्यवस्था है ताकि माहौल बिगड़ने न पाए. अब मस्जिद वाले रास्ते पर पुलिस, पीएसी, RAF के जवानों की तैनाती भारी है. सोशल मीडिया पर भी मथुरा पुलिस की कड़ी निगरानी है. हर आशंका से निपटने के लिए मथुरा में पुलिस बल तैनात है.बीते दिनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा वाला मुद्दा उठाया था और राम मंदिर की तर्ज पर भव्य कृष्ण मंदिर का नारा सुनाया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The local administration, supervised by top officials of the Uttar Pradesh government, has ramped up security after a few right-wing groups threatened to install an idol of Lord Krishna in the adjacent Shahi Idgah mosque in Mathura on December 6. The police have thrown a three-tiered security ring around the Katra Keshav Dev area, where the temple rubs shoulders in a historic dispute with Shahi Idgah mosque.