scorecardresearch
 
Advertisement

6 दिसंबर: Ayodhya और Mathura में हाई अलर्ट, देखें कितने तगड़े हैं सुरक्षा इंतजाम

6 दिसंबर: Ayodhya और Mathura में हाई अलर्ट, देखें कितने तगड़े हैं सुरक्षा इंतजाम

आज 6 दिसंबर है यानि अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस की बरसी का दिन. वैसे तो हर साल आज के दिन यूपी में चौकसी बढ़ जाती है, लेकिन चुनावी माहौल को देखते हुए इस बार अयोध्या, मथुरा और वाराणसी में भी कड़ी पहरेदारी है. जिस राममंदिर के लिए अयोध्या से लेकर देशभर में आंदोलन चला, 3 दशक बाद उस मंदिर का सपना बहुत तेजी से साकार हो रहा है. लेकिन इतिहास के पन्नों में 6 दिसंबर वाले अध्याय की स्याही आज भी फीकी नहीं पड़ रही. वैसे तो हर साल अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने की बरसी के दिन पुलिस और सुरक्षाबल चौकस रहते हैं, लेकिन इस बार चुनावी माहौल के चलते चौकसी और भी ज्यादा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Uttar Pradesh government has deployed heavy security in Mathura and Ayodhya in view of the Babri mosque demolition anniversary.In order to maintain the law and order situation across the state, the Uttar Pradesh Police had banned large gatherings in Mathura ahead of December 6, the date on which the Babri mosque was demolished in Ayodhya in 1992.

Advertisement
Advertisement