scorecardresearch
 
Advertisement

Budaun Gangrape-Murder का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन से था फरार

Budaun Gangrape-Murder का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन से था फरार

उत्तर प्रदेश के बदायूं में महिला के साथ गैंगरेप और हत्या की घटना के मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वो दो दिन से फरार था. पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. जिला मजिस्ट्रेट कुमार प्रशांत ने गुरुवार आधी रात को बताया कि सत्यनारायण एक गांव में अपने अनुयायी के घर में छिपा हुआ था जहां से उसे पकड़ा गया. उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बदायूं में मंदिर गई महिला के साथ हुई दरिंदगी के मामले में अब एक और जांच की जाएगी. यह जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट लीक होने से जुड़ी हुई है. जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट लीक करने की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिए हैं.

The main accused in the gang-rape and murder case of a 50-year-old woman has been arrested in western Uttar Pradesh's Budaun, the district magistrate said on Thursday. The main accused, Satyanarayan, an occultist, was arrested on Thursday, while the other two men who are said to be his disciples were arrested on Wednesday.

Advertisement
Advertisement