अब बात करते हैं आज की ट्रेडिंग खबर की. इस खबर की जड़ में है एक पुलिसकर्मी की लंबी दाढ़ी. उत्तर प्रदेश के बागपत के एक दारोगा को लंबी दाढ़ी रखने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है. जब ये खबर आई तो लोगों ने इसमें तरह तरह के धार्मिक एंगल ढूंढने शुरू कर दिए. जिससे इस खबर को लेकर कन्फ्यूज़न बढ़ गया. लेकिन हम इस कनफ्यूज़न को दूर करेंगे. ये पूरा मामला बागपत के रामाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली और उनकी लंबी दाढ़ी से जुड़ा है. एसपी ने दारोगा को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी. लेकिन वो दाढ़ी में ही ड्यूटी करते रहे. अब दाढ़ी को लेकर दारोगा के सस्पेंशन के मामले में दारूल-उलूम देवबंद ने भी अपनी आपत्ति लगा दी है. इसलिए दाढ़ी और वर्दी वाले इस धर्मसंकट को समझना जरूरी है. देखें वीडियो.
In an unusual incident from Baghpat, a sub-inspector with the Uttar Pradesh Police has been suspended for keeping a beard without permission. Inputs indicate that SI Intesar Ali was warned three times to seek the department's permission to grow a beard, and failure to do so resulted in his transfer to police lines. Watch the video for more details.