उत्तर प्रदेश के बागपत में सोमवार को दो पक्षों के बीच सड़क पर लाठी-डंडों से मार-पिटाई का वीडियो खूब वायरल हुआ. यह विवाद दो चाट दुकानदारों के बीच शुरू हुआ था. दरअसल बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार में एक चाट दुकानदार ने दूसरे चाट दुकानदार के ग्राहक को अपने पास बुला लिया. फिर क्या था बाजार रणभूमि में तब्दील हो गया और दोनो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना के बाद पुलिस ने 8 लोगों को पकड़ा है. देखें कैसे आपस में भिड़े दो दुकानदार.
Clashes broke out between two groups of shopkeepers in Uttar Pradesh's Baghpat district over the issue of attracting customers to their shop. The incident occurred in a busy market Baraut town of Baghpat. A video of the clash, where several men can be seen beating each other with sticks, is being circulated on social media. Watch the video.