बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है. बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे तो चढ़ गया. लेकिन, इसके लिए पुलिस को बलिया से लखनऊ तक काफी मशक्कत करनी पड़ी. मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह ने कोटे की दुकान के विवाद में दुर्जनपुर में गोलियां बरसाई थी. धीरेंद्र सिंह गिरफ्तार तो हो गया, लेकिन उसका खौफ कम नहीं हुआ है. मृतक का परिवार तो बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. जिससे गोलीबाज को ताकत मिलती रही है. देखें वीडियो.