बलियां गोलीकांड से हर कोई सन्न है. एक खेत में सैकड़ों की भीड़ है. एसओ है, सर्किल ऑफिसर है. एसडीएम है. सबकी मौजदूगी में दबंग गोलियों की बरसात कर देता है. एक शख्स की जान चली जाती है और पुलिस उसे रोक नहीं पाती. बात यहीं खत्म नहीं हो जाती. वारदात के वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है लेकिन अब वो फरार है और पुलिस उसी की तलाश में छापेमारी कर रही है. आरोपी की पहचान धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डब्लू के तौर पर हुई है. वो फेसबुक प्रोफाइल में खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बता रहा है. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह भी उसे अपना सहयोगी बता रहे हैं. देखें वीडियो.
A day after a 46-year-old man was shot dead in broad daylight and in the presence of officials and policemen during an argument at a village in Uttar Pradesh's Ballia, a BJP MLA Surendra Singh has defended the alleged shooter. Surendra Singh confirmed that Dhirendra Singh is his close aide. Watch the video.