बलिया के जिस गांव में कल गोलियां चलीं वहां आज गांव वालों में जबरदस्त गुस्सा है. वारदात को लेकर गांव में तनाव है. एसपी, डीएम गांव में ही मार्च कर रहे हैं. ताकी कोई अनहोनी ना हो. बलिया कांड पर सियासत भी गर्मा गई है. हाथरस के बाद योगी सरकार फिर घिर गई है.
The UP cops have now nabbed the brother of the shooter in the Ballia firing incident. BJP MLA Surendra Singh admits that the shooter was a BJP worker.