scorecardresearch
 
Advertisement

बलिया: विधायक जी खड़े साथ, आरोपी कैसे आएगा पुलिस के हाथ?

बलिया: विधायक जी खड़े साथ, आरोपी कैसे आएगा पुलिस के हाथ?

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 15 अक्टूबर को दुकान के आवंटन के विवाद में एक शख्स की मौत हो गई थी. गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस की गिरफ्त से अब भी दूर है. उस पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया है. उसने वीडियो जारी कर खुद को बेकसूर बताया है. लेकिन इस कांड में खास बात ये है कि बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह खुलकर आरोपी के पक्ष में आ गए हैं. विधायक का आरोप है कि पुलिस ने एक पक्ष की एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई तो शुरू कर दी लेकिन दूसरे पक्ष की नहीं सुनी जा रही है. दूसरे पक्ष के भी कई लोग जख्मी हुए हैं. देखें वीडियो.

Two days after the shooting incident at Uttar Pradesh's Ballia, the main accused a BJP worker is still on the run. Earlier, Bairia BJP MLA Surendra Singh supports accuse shooter Dhirendra Singh, claiming that he fired in self-defense. How will UP Police catch the accused? Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement