बलिया कांड को हुए 48 घंटे से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन अब तक मोस्ट वॉन्टेड का कोई सुराग नहीं है. पुलिस 10 टीमें बनाकर खाक छान रही है. कहने को कमिश्नर से लेकर डीआईजी तक गांव में कैंप किए हुए हैं. लेकिन गोलीमार है कि मिल ही नहीं रहा. यूपी पुलिस ने मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह समेत सभी आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार का इनाम रखा है. देखें वीडियो.
Ballia shootout main accused Dhirendra Pratap Singh's main accused is still on run. So far, 7 people have been arrested in the case. 10 cops have been suspended after allegedly letting off the main accused. These cops include those seen surrounding Dhirendra Singh yesterday. Police announce a reward of a sum of 25 thousand. Watch the video to know more.