उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कोटे की दुकान को लेकर हुए गोलीकांड में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए लोगों में 2 लोग नामजद हैं और 5 संदिग्ध है. हालांकि मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस की पकड़ से दूर है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 10 टीम काम कर रही हैं. सर्विलांस और स्वाट की टीम नामजद अपराधियों के खोजबीन में जुटी है. देखें वीडियो.
Seven people have been arrested in Ballia firing case. Though, the main accused of the crime is still on run. UP Police has formed 10 teams to search for the accused of Ballia firing case. Watch the video.