scorecardresearch
 
Advertisement

Ballia गोलीकांड के आरोपी ने जारी क‍िया Video, पुल‍िस के स‍िर फोड़ा ठीकरा

Ballia गोलीकांड के आरोपी ने जारी क‍िया Video, पुल‍िस के स‍िर फोड़ा ठीकरा

उत्तर प्रदेश के बलिया के दुर्जनपुर गांव में गुरुवार को जो हुआ उसके बाद से हर कोई दंग है. लोग हैरान हैं कि बाकायदा पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में एक शख्स को गोली मार दी जाती है और वो तमाशबीन बने रहते हैं. ये पूरी घटना सरकारी कोटे की दुकान के लिए खुली बैठक में हुई. पुलिस लगातार मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है. इस बीच बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में धीरेंद्र सिंह ने गोली चलाने से इंकार किया है. वीडियो में धीरेंद्र सिंह कह रहा है- मैं नहीं जानता किसने गोली चलाई, किसकी गोली से वो मरे हैं.

The main accused of the Ballia shooting case has released a video. In the video clip, Dheerender Singh has denied firing a bullet. In the video, he could be seen saying that he doesn't know who fired the bullet. He accused the police of not handling the situation well. Watch the video.

Advertisement
Advertisement