scorecardresearch
 
Advertisement

बलिया गोलीकांड: अब तक पांच गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

बलिया गोलीकांड: अब तक पांच गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

बलिया गोलीकांड में मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के भाई देवेंद्र प्रताप सिंह समेत पांच आरोपियों को बलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह अभी भी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए दर्जन भर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. इस बीच फैसला लिया गया है कि दुर्जनपुर गांव मे सभी असलहों का लाइसेंस निरस्त किया जायेगा. पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा टीमें जगह-जगह पर दबिश दे रही हैं. बताया जा रहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की हरसंभव कोशिश की जा रही है. देखिए ये वीडियो.

A local BJP leader in Uttar Pradesh’s Ballia shot a man during a heated argument over allotment of ration shops in the village. The shooting took place at an event in Ballia, in which the local police, sub-divisional magistrate and the circle officer were present. A total of six people have been arrested in the case while main accused is stil out of reach of the police.

Advertisement
Advertisement