scorecardresearch
 
Advertisement

Barabanki Accident News: सड़क किनारे पंचर बनवाने रुकी थी बस, ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

Barabanki Accident News: सड़क किनारे पंचर बनवाने रुकी थी बस, ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

यूपी के बाराबंकी के रामनगर इलाके में एक बड़ा हादसा सामने आया है. रामनगर इलाके में बस सड़क किनारे पंचर बनवाने रुकी थी और तभी पीछे से ट्रक ने बस को टक्कर मार दी और हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई वहीं कई घायल भी हो गए. सूत्रों के अनुसार, घायलों को इलाज के लिये बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घायलों में से छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Four killed in a road accident happened in the Ramnagar area of ​​Barabanki, UP. The bus had stopped to make a puncture on the roadside and then the truck hit the bus from behind and in the accident 4 people died and many were injured. According to sources, the injured have been admitted to Barabanki District Hospital for treatment. Watch this video.

Advertisement
Advertisement