उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दिल दहलाने वाली वारदात हुई. बाराबंकी के एक गांव में एक दलित लड़की के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई. केस पुलिस के पास गया तो पुलिस मामले को दबाने में जुट गई. पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने केस में रेप की धारा जोड़ी. यही नहीं परिजनों के विरोध के बावजूद पुलिस ने लड़की का अंतिम संस्कार भी करवा दिया. देखें बाराबंकी रेप पीड़िता की मां ने क्या बतााया.
An 18-year-old girl was raped and killed in a paddy field at in Barabanki district of Uttar Pradesh. Police initially registered a murder case but after the post-mortem report confirmed rape, charges under Section 376 of the Indian Penal Code were included in the FIR. In this video, watch what victim's mother said.