scorecardresearch
 
Advertisement

'पुलिस ने दबाव डाला, अंगूठा लगवा लिया', बोले रेप पीड़िता के घरवाले

'पुलिस ने दबाव डाला, अंगूठा लगवा लिया', बोले रेप पीड़िता के घरवाले

यूपी के बाराबंकी में भी एक दलित लड़की से हैवानियत हुई है. वहां हाथरस जैसी की पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. इस संगीन वारदात को लेकर पीड़ित परिवार कई गंभीर सवाल उठा रहा है. बेटी से दरिंदगी से टूटा परिवार पुलिस के पास पहुंचा. वो लगातार कहते रहे कि गैंगरेप हुआ है, लेकिन पुलिसवालों ने लीपापोती में कोई कसर नहीं छोड़ी. सिर्फ हत्या का केस दर्ज कर लिया. गैंगरेप की बात तक नहीं सुनी. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो बाराबंकी पुलिस की बोलती बंद हो गई. रिपोर्ट में साफ-साफ जिक्र था कि लड़की के साथ गैंगरेप हुआ. इस रिपोर्ट के हाथ में आने से पहले ही पीड़िता का अंतिम संस्कार हो चुका था. रेप पीड़िता के पर‍िवार का कहना है क‍ि पुलिस ने उनपर दबाव डालकर अंगूठा लगवा लिया.

Advertisement
Advertisement