scorecardresearch
 
Advertisement

Bareilly के इस गांव में चल रहा मौत के आंकड़े छिपाने का खेल! गांववालों ने सुनाई आपबीती

Bareilly के इस गांव में चल रहा मौत के आंकड़े छिपाने का खेल! गांववालों ने सुनाई आपबीती

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के क्यारा गांव में कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों पर पर्दा डालने का खेल चल रहा है. क्यारा गांव के लोगों ने सोचा था सरकार महामारी से बचाएगी लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि इन्हें अपने हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है. क्यारा गांव के निवासियों का कहना है बीते कुछ दिनों में 25 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. सबके जुबान पर बस यही है कि बुखार आया और सांसों ने साथ छोड़ दिया. आजतक की पड़ताल में मृतकों के रिश्तेदारों ने सरकारी दावों की पोल खोलकर रख दी. मृतकों के रिश्तेदारों का कहना है कि लोगों की मौत कोरोना से हुई लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक किसी की मृत्यु कोरोना से नहीं हुई,मृत्यु या तो प्राकृतिक थी या फिर किसी बीमारी की वजह से हुई. लेकिन लीपापोती में जुटे डॉक्टर के पास इस बात का जवाब नहीं है कि सभी मरने वालों में एक जैसे लक्ष्ण क्यों थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The devastating second wave of the pandemic has begun to make inroads into rural India. In this video, AajTak brings to you details of the current situation across villages in the state. In Bareilly's Kyara village, administration is trying to cover the death toll of the corona patients.

Advertisement
Advertisement