scorecardresearch
 
Advertisement

Bhadohi Fire Accident: पॉलिथीन से बनाई गई थी गुफा, आग लगने से 5 की मौत, 64 झुलसे

Bhadohi Fire Accident: पॉलिथीन से बनाई गई थी गुफा, आग लगने से 5 की मौत, 64 झुलसे

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दुर्गा पांडाल में भीषण आग लगने की घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 64 लोग घायल हो गए. आग लगने की इस घटना का क्या कारण था? घटना के पीछे लापरवाही सामने आई है. पंडाल में पॉलिथीन से गुफा बनाई गई थी. अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग फैली तो कई लोग इसकी जद में आ गए. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 64 लोग घायल हो गए.

Five people were killed and 64 were injured in a massive fire breakout at Durga Pandal in Bhadohi district of Uttar Pradesh. Carelessness turned out to be one of the reasons of this accident. As a cave was made from polythene in the puja pandal. Suddenly the fire broke out due to short circuit and the entire space catches fire and later on became massive. In this horrific accident, 5 people died and 64 people were injured. Watch this report.

Advertisement
Advertisement