भागलपुर मे सरे बाजार महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हिंदू महिला के कत्ल का आरोप मुस्लिम युवक पर है. आरोप है कि मुस्लिम युवक ने हैवानियत की हद पार करते हुए महिला के हाथ पैर नाक काट दिए गए. आरोपी शकील ने महिला पर कई वार किए. महिला बाजार में तड़पती रही. अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार से सुनें आपबीती.
A woman in Bihar died after a man cut off her breasts, hands, legs, and ears with a sharp weapon in a public market. The incident took place on Saturday at the Pirpainti market in Bihar's Bhagalpur district.