हाथरस की पीड़िता का परिवार कहां है, कैसा है, एसआईटी की टीम गांव में पहुंचने के बाद से परिवार तक पहुंच पाना मुश्किल हो गया है. लेकिन आज हम आपको वो सच दिखाने जा रहे हैं जो पीड़ित परिवार के साथ हो रहे जुल्म और ज्यादती की हकीकत बयां कर रहा है. पीड़िता के घरवालों से बातचीत का एक वीडियो भीम आर्मी ने जारी किया है. इस वीडियो में पीड़ित परिवार के साथ पुलिस और प्रशासन की तरफ से हो रही नाइंसाफी की पूरी हकीकत कैद है. ये वीडियो दिखाता है कि कैसे उस परिवार को दबाने की कोशिश हो रही है जिसने अपनी बेटी को खो दिया है.
Where is the family of Hathras rape victim, no body knows since the team of SIT reached the village. It has become impossible to reach the family or communicate with them. A video of the conversation with the family of victim has been released by the Bhim Army. In this video, victim family is telling how police and administration is bullying them.