जिस विश्वविद्यालय से देश के भविष्य निकलने चाहिए, अब उस विश्वविद्यालय के हॉस्टल से असलहे बरामद हो रहे हैं. मामला एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय बीएचयू के एक हॉस्टल का है. जब हॉस्टल के कमरा आवंटन के दौरान छात्रों की शिकायत पर पहुंचे प्रोक्टोरियल बोर्ड की टीम ने चीफ प्रॉक्टर की मौजूदगी में एक कट्टा और कुछ कारतूस बरामद किए. चीफ प्रॉक्टर सहित उनकी टीम के लोग बजाए किसी कार्रवाई के पुलिस का मामला बताते हुए जब वापस जाने लगे तो वहां मौजूद छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड और चीफ प्रॉक्टर के ऊपर कार्रवाई न करने से नाराजगी जाहिर की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A pistol and live cartidges have been found from BHU hostel. After the recovery of cartidges and pistol from the hostel, students of the university staged a protest. Students expressed their anger as chief proctor didn't take any action. Watch the video for more information.