बीएचयू के उर्दू विभाग में एक वेबीनार को लेकर बखेडा खडा हो गया है. इस कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीर हटाकर पाकिस्तान के राष्ट्रीय कवि अल्लामा इकबाल की तस्वीर लगा दी गई. जब इस कार्यक्रम की सूचना विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर दी गई तो छात्रों ने विरोध जताया. ये बडी गलती सामने आने पर आर्ट फैकल्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से माफी मांग ली. आमंत्रण पत्र पर महामनी की तस्वीर भी लगा दी गई लेकिन प्रशासन ने इस चूक को गंभीरता से लिया और उर्दू विभाग के अध्यक्ष को हाजिर होकर अपना पक्ष रखने को कहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Head of Urdu department (HoD) of Banaras Hindu University (BHU) had to apologise, and the department officially withdraw an online poster for a webinar, shared by the department on Facebook, after a group of students took objection to the fact that the poster had the photograph of Urdu poet Allama Iqbal but not that of BHU founder Pandit Madan Mohan Malaviya.