scorecardresearch
 
Advertisement

UP में अभी से चुनावी मोड में BJP, JP Nadda का वाराणसी में मंथन

UP में अभी से चुनावी मोड में BJP, JP Nadda का वाराणसी में मंथन

जब पूरे देश की निगाह बंगाल पर टिकी हुई है,ठीक उसी समय में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश पर निगाह जमा दी है. वैसे यूपी में 2022 में चुनाव होने हैं, मगर बीजेपी अभी से चुनावी मोड में आ गई है. इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. वाराणसी में उन्होंने बीजेपी नेताओँ के साथ बैठक की. इस बैठक का मजमून ये था कि बीजेपी 2022 में होने वाले यूपी चुनावों की तैयारियों में अभी से जुट गई है. देखें रिपोर्ट.

When the entire nation is keeping its eyes on the Bengal election, BJP now started to make strategies for the upcoming 2022 UP assembly elections. Today, BJP President Jagat Prakash Nadda reached Varanasi. Here, he attends a party meeting with workers in view of preparation for the upcoming election. Watch report

Advertisement
Advertisement