scorecardresearch
 
Advertisement

UP: BJP नेता की बर्थडे पार्टी में हिस्ट्रीशीटर! पुलिस के शिकंजे से छुड़ाने का भी आरोप

UP: BJP नेता की बर्थडे पार्टी में हिस्ट्रीशीटर! पुलिस के शिकंजे से छुड़ाने का भी आरोप

कानपुर मे एक हिस्ट्रीशीटर को भगाए जाने का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. कानपुर में दक्षिण जिला के बीजेपी के मंत्री नारायण सिंह भदौरिया की बर्थडे पार्टी चल रही थी. इस मौके पर हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह भी पहुंचा. पुलिस पहुंची और उसने वांटेड अपराधी मनोज सिंह को अपनी हिरासत में ले लिया. लेकिन बीजेपी नेता और उनके समर्थकों ने हिस्ट्रीशीटर को पुलिस के गिरफ्त से छुड़ा लिया. अब पुलिस बीजेपी नेता समेत 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर ली है. देखें वीडियो.

An incident took place in Uttar Pradesh, which shows how police are helpless in front of BJP leaders. On Wednesday, a history-sheeter Manoj Singh was arrested after he joined the birthday party of BJP leader Narayan Singh Bhadouria. After which, the BJP leader and his supporters help history-sheeter to flew from the custody of cops. Police have lodged FIR against BJP leader and 30 others. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement