scorecardresearch
 
Advertisement

Unnao केस पर गंभीर नहीं है सरकार, देखिए इसपर क्या बोले BJP प्रवक्ता

Unnao केस पर गंभीर नहीं है सरकार, देखिए इसपर क्या बोले BJP प्रवक्ता

उन्नाव में तीन दलित लड़कियों को अवचेतन अवस्था में पाया गया. जिसमें दो को मृत घोषित किया जा चुका है. इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर न होने के भी आरोप लग रहे हैं. इसपर बीजेपी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है. उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टरों के अनुसार लड़की हालत ऐसी नहीं है कि उसे कहीं बाहर ले जाया जा सके. ऐसे में कानपुर में ही लड़की को बेहतर इलाज की सुविधाएं दे रहे हैं, जिससे उसकी जान बचाई जा सके. देखें रिपोर्ट.

Three minor Dalit girls were found in a field in the Babuhara village in Asoha on Wednesday. While two were declared dead, the third one is in a critical condition. The UP government is also facing allegations of not being serious about this matter. Reacting to this, BJP spokesperson Shalabhamani Tripathi says that government is handling this matter in very serious way. He further said that according to doctors, the girl's condition is not such that she can be taken out somewhere. In such situation, we are providing better treatment facilities to girls in Kanpur itself, so that her life can be saved. Watch report.

Advertisement
Advertisement