scorecardresearch
 
Advertisement

BJP Leaders Fights: जौनपुर में आपस में भिड़े बीजेपी नेता, पकड़ी एक-दूसरे की कॉलर

BJP Leaders Fights: जौनपुर में आपस में भिड़े बीजेपी नेता, पकड़ी एक-दूसरे की कॉलर

जौनपुर में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के कार्यक्रम के बाद 2 बीजेपी नेता आपस में भिड़ गए. जैसे ही डिप्टी सीएम वहां से प्रोग्राम खत्म होने के बाद रवाना हुए, कार्यक्रम स्थल अखाड़ा बन गया. बीजेपी नेताओं में पटका-पटकी शुरू हो गई. हालत ऐसी हो गई कि पुलिस को बीच बचाव के लिए आगे आना पड़ा. देर तक वहां बवाल मचा रहा. बीजेपी कार्यकर्ता भी नेताओं का रवैया देख हैरान रह गए.

After the program of Deputy CM Brajesh Pathak in Jaunpur, 2 BJP leaders clashed with each other. As soon as the Deputy CM left, both the leaders started fighting. The situation became such that the police had to come forward to handle this. Watch this video.

Advertisement
Advertisement