scorecardresearch
 
Advertisement

'धन्य है यूपी सरकार और धन्य हैं मोदी जी', बीजेपी MLA की मौत पर छलका बेटे का दर्द

'धन्य है यूपी सरकार और धन्य हैं मोदी जी', बीजेपी MLA की मौत पर छलका बेटे का दर्द

यूपी में बीजेपी के एक और विधायक कोरोना के शिकार हो गए. नवाबगंज के एमएलए केसर सिंह गंगवार की मौत पर परिवार वाले अपनी ही बीजेपी सरकार पर आगबबूला हैं. अपने पिता की मौत पर केसर सिहं गंगवार के बेटे विशाल गंगवार ने यूपी और केंद्र सरकार दोनों को आड़े हाथों लेते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा. विशाल गंगवार ने लिखा- क्या यही है यूपी सरकार अपने ही विधायक का नहीं करा पा रही इलाज. मैने कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय को फोन किया, मगर मजाल है जो फोन उठा लिया गया हो. धन्य है यूपी सरकार और धन्य हैं मोदीजी. एक विधायक का ये हाल है तो आम जनता कितनी बेहाल होगी ये समझना मुश्किल नहीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Kesar Singh Gangwar, the sitting BJP MLA from Bareilly's Nawabganj constituency, succumbed to Covid-19 on Wednesday. He was 64. After the death of the BJP MLA, his son, Vishal, even took to social media to express his angst over the quality of treatment. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement