48 घंटे से ज्यादा हो गए लेकिन अब तक मोस्ट वॉन्टेड का कोई सुराग नहीं है. पुलिस 10 टीमें बनाकर खाक छान रही है. इसी बीच मोस्ट वॉन्टेड धीरेंद्र सिंह को बीजेपी विधायक का समर्थन मिल रहा है. आज सुरेंद्र सिंह आरोपियों की ओर से एफआईआर करने थाने पहुंचे और धमकी दी कि अगर केस दर्ज नहीं हुआ तो धरने पर बैठेंगे. देखें वीडियो.
BJP MLA Surendra Singh has openly supported Dhirendra Pratap, the BJP worker who gunned down a local during a commotion over the allotment of ration shops. Surendra Singh said that he had fired in self-defence, has now demanded an FIR be filed against those who attacked the accused BJP worker. Watch the video for more details.