BJP MP on Shrikant Tyagi Noida Case: नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में कुछ युवकों ने जमकर उपद्रव मचाया. सूचना मिलने पर सांसद महेश शर्मा भी सोसायटी में पहुंचे. उन्होंने लोगों से बातचीत की. इस दौरान वह किसी से फोन पर बातचीत करते नजर आए. उन्होंने कहा कि हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही है ये कहते हुए कि हमारी सरकार है. इसके बाद उन्होंने आजतक से भी खास बातचीत की. सांसद महेश शर्मा ने कहा कि कई टीमें श्रीकांत त्यागी को ढूंढने में लगी हैं और उसे जल्द से जल्द खोज लिया जाएगा. '5 बजे तक हो जाएगी त्यागी की गिरफ्तारी', इसको लेकर महेश शर्मा ने भरोसा जताया. देखें क्या कहा.
Grand Omaxe Society Noida: Some youths created a ruckus in the Grand Omaxe Society of Noida after Shrikant Tyagi had assaulted a woman. On receiving the information, MP Mahesh Sharma also reached the society. He spoke to the people. He said that we feel ashamed saying that we have a government. After this, he also had a special conversation with Aaj Tak. MP Mahesh Sharma assuared the arrest of Tyagi by 5 pm. Watch this video.