scorecardresearch
 
Advertisement

BJP MP Ravi Kishan on Gyanvapi: 'ज्ञानवापी मामले में कुछ नहीं कहना चाहूंगा', क्यों बोले बीजेपी सांसद रव‍िक‍िशन

BJP MP Ravi Kishan on Gyanvapi: 'ज्ञानवापी मामले में कुछ नहीं कहना चाहूंगा', क्यों बोले बीजेपी सांसद रव‍िक‍िशन

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पर योगी के गढ़ गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन का बयान आया है. रवि किशन ने कहा कि मैं वहां काफी सालों से जा रहा था, जब नंदी को देखता था तो लगता है महादेव बैठे हैं. नंदी को वजूखाना की तरफ देखकर बुरा लग रहा है. अपने अंदाज में रवि किशन ने कहा कि हमारे नंदी हमारी ताकत हैं, अब जब बातें निकली हैं तो सब दिखाई देने लगा. मामला कोर्ट में है, इसलिए ज्यादा बोलना गलत होगा. मुझे कोर्ट पर पूरा विश्वास है. श्लोक पढ़ते हुए रवि किशन ने बताया कि महादेव उनके लिए क्या है. देखें रवि किशन का ये अंदाज.

Debate on Gyanvapi Masjid is still going on. Every politicain is giving their opinion on the Gyanvapi case. Recently BJP MP Ravi Kishan has given his statement about the Gyanvapi case. He says it's very painful to see nandi like this, but as of now case is in court, that's why I'm not saying nothing much. Watch this full video to see Ravi Kishan's statement.

Advertisement
Advertisement