उत्तर प्रदेश के चुनाव में अयोध्या नगरी और राम मंदिर बड़ा रोल निभाने वाले हैं. यही वजह है कि सभी पार्टियां इस ओर खास ध्यान दे रही हैं. चाहे आम आदमी पार्टी हो या कांग्रेस, सभी राम लला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. चुनाव आते ही सबको अयोध्या याद आने लगी है. इस सवाल के जवाब में बसपा प्रवक्ता एमएच खान ने राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दोहराया कि कोर्ट ने भी माना है कि साक्ष्य किसी पक्ष के पास नहीं था इसलिए कुछ जमीन राम मंदिर के लिए दे दी गयी और कुछ भूमि मस्जिद के लिए. खान ने कहा कि राम मंदिर बीजेपी नहीं बल्कि ट्रस्ट बना रही है. इसके लिए बीजेपी श्रेय लेना चाहती है. देखें क्या बोले मोहसिन रजा.