उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का पीक अब पीछे छूट गया है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में नए मामलों की संख्या में कमी आई है. इस बीच ब्लैक फंगस की बीमारी ने चिंता बढ़ा दी है, इस संकट को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं. देखें क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ.
On one side, when the second wave of coronavirus continues to claim lives, on the other side the cases of Mucormycosis or black fungus and deaths caused by it are rising rapidly in several states. In this video, watch what Yogi Adityanath said about black fungus cases in Uttar Pradesh.