scorecardresearch
 
Advertisement

Video: शवों से पटा Prayagraj का संगम, रेत में ही दफना द‍िए सैकड़ों शव

Video: शवों से पटा Prayagraj का संगम, रेत में ही दफना द‍िए सैकड़ों शव

उत्तर प्रदेश का प्रयागराज धर्म और आस्था का अहम केंद्र रहा है. इसके संगम पर हर साल श्रद्धालू उमड़ते हैं. लेक‍िन इसी प्रयागराज के फाफामऊ इलाका मानों जैसे मुर्दो का मोहल्ला बन चुका है. संगम की रेती शवों के टीले में तब्दील हो गई है. यहां सैकड़ों शवों को रेत में ही दफना द‍िया गया है. इन शवों के चारों कोनो में गाड़े बांस के पाए लगा द‍िए गए हैं. सरकारी फाइलों में कितनी मौत, कितनी कब्र, कितने शव दर्ज हैं, वो सरकारी अफसर और उनके सरकार जानें मगर आइए हम गिनाते हैं, मानते हुए कि ये अमाननवीय है. सोचिए उस आदमी के बारे में जो पता नहीं किस मजबूरी में अपने परिजन का शव यहां दबा गया.

More bodies were found buried in the sand on the banks of the Ganga in Uttar Pradesh's Prayagraj district. Scores of decomposing bodies laid uncovered in the Sangam area. Watch video.

Advertisement
Advertisement