यूपी में लगातार ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि गंगा में शव बहाए जा रहे हैं, लिहाज़ा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा किनारे पहरा बिठा दिया है. एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा घाटों पर निगरानी कर रही है ताकि गंगा में कोई शव न बहाने पाए. SDRF और विशेष जल पुलिस इन दिनों यहां इस अभियान में जुटे हैं कि कोई गंगा में शवों को प्रवाहित ना करे. कोरोना से त्राहिमाम के बीच, गंगा में सैकड़ों शवों के बहने पर मचे हड़कंप के बाद ये पेट्रोलिंग शुरू हुई है. देखें
In a bid to stop people from disposing of bodies in rivers, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on ordered patrolling by the SDRF and PAC. The CM's directions have come as a number of bodies were found floating in the Ganga recently, triggering suspicion that the abandoned corpses could be those of Covid-19 patients.