scorecardresearch
 
Advertisement

Bulldozer Action in Prayagraj: उमर खालिद से क्या हैं जावेद पंप के कनेक्शन, बेटी सुमैया ने बताया, देखें

Bulldozer Action in Prayagraj: उमर खालिद से क्या हैं जावेद पंप के कनेक्शन, बेटी सुमैया ने बताया, देखें

प्रयागराज में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद की बेटी सुमैया ने दावा किया है कि जो मकान आज बुलडोजर से गिराया गया, दरअसल वो मकान उनकी मां को नाना की ओर से तोहफे में मिला था. सुमैया ये भी दावा करती हैं पिता की कमाई से ना तो जमीन खरीदी गई थी, ना ही मकान बनाया गया था. सुमैया ने बताया कि उनके पापा किसी वैलफेयर पार्टी के अध्यक्ष हैं और उनकी बहन जेएनयू में पढ़ती हैं जिनके कुछ दिनों में पेपर होने वाले थे. लेकिन इस सब में फंसने के कारण पता नहीं वे परीक्षा दे पाएंगी या नहीं. सुमैया ने आजतक से बातचीत में कई और बातें भी कहीं, देखिए इस वीडियो में.

Daughter of Javed, main accused of Prayagraj violence, Sumaiya had a special talk with Aajtak. Where she tells that the house which was demolished today was a gift from her maternal grandfather to her mother. Watch this statement of Sumaiya.

Advertisement
Advertisement