उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ा बस हादसा हुआ है. जिसमें करीब 17 लोगों की मौत की खबर है, जबकि करीब 20 लोग जख्मी हो गए हैं. बस कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी. देर रात हुए हादसे में लोडर से टक्कर के बाद बस नहर में गिर गई. इस हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है और वरिष्ठ अधिकारियों को हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार के मुआवजे का एलान किया गया है. देखें
At least 17 people were killed and over 20 others were injured in a collision between a passenger bus and a loader in Kanpur on Tuesday evening. Many of the wounded are said to be in a critical condition. The traffic accident occurred at Sachendi, near Kanpur, when a Shatabdi AC bus of UP Roadways collided head-on with an oncoming loader and turned turtle.