scorecardresearch
 
Advertisement

By-Election Results: 6 राज्यों के उपचुनाव में बीजेपी का जलवा, गोला गोकर्णनाथ और गोपालगंज में लहराया परचम

By-Election Results: 6 राज्यों के उपचुनाव में बीजेपी का जलवा, गोला गोकर्णनाथ और गोपालगंज में लहराया परचम

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने लगे हैं. बिहार की मोकामा सीट पर आरजेडी ने जीत हासिल की है. वहीं गोपालगंज और यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी जीत गई है. महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, तेलंगाना की मुनुगोडे, ओडिशा की धामनगर और हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर काउंटिंग चल रही है. इन सीटों पर बीते गुरुवार को मतदान हुआ था. इन 7 सीटों में से 3 पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस और एक-एक सीट पर आरजेडी और उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी का कब्जा था. देखें पूरी खबर.

The results of By-elections are being announced where BJP has showcased tremendous win in Uttar Pradesh’s Gola Gokarannath and Bihar's Gopalganj. The polling in Uttar Pradesh’s Gola Gokarannath, constituency took place on Thursday along with by-polls in five other states. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement