आज शाम योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. सूत्रों की मानें तो 7 नए चेहरों को योगी कैबिनेट में जगह मिलेगी जिसमें सबसे बड़ा नाम जितिन प्रसाद का है. जितिन प्रसाद को मजबूत चेहरा माना जाता है. संगीता बिन्द और छत्रपाल गंगवार, पलटू राम, दिनेश खटीक, कृष्णा पासवान के भी नाम संभावित मंत्रियों की सूची में शामिल हैं. शाम 6 बजे शपथ ग्रहण का वक्त तय हो चुका है. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल लखनऊ पहुंच रही हैं. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण वोट साधने के लिए जितिन प्रसाद को मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया जा सकता है. इसके अलावा संजय निषाद की भी एंट्री लगभग तय है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही निषाद पार्टी के बीजेपी के साथ गठबंधन का ऐलान हुआ था.
As per sources, the Yogi cabinet may be expanded today. 7 new faces might get a place in the Yogi cabinet. The time for swearing-in has been fixed at 6 pm. Governor Anandi Ben Patel is reaching Lucknow. It is being told that Jitin Prasad can be made a part of the cabinet to get Brahmin votes in Uttar Pradesh. Apart from this, the entry of Sanjay Nishad is also almost certain. Watch this report.