scorecardresearch
 
Advertisement

Kashi में स्थापित होगी मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा, 150 साल पहले हुई थी चोरी

Kashi में स्थापित होगी मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा, 150 साल पहले हुई थी चोरी

काशी से करीब डेढ़ सौ साल पहले चोरी होकर कनाडा पहुंची मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा फिर से काशी में स्थापित होने जा रही है. इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को काशी में करेंगे. जानकारी के मुताबिक 11 नवंबर को अन्नपूर्णा माता की प्रतिमा दिल्ली से सुसज्जित वाहन से वाराणसी के लिए रवाना होगी. प्रतिमा के रास्ते में पड़ने वाले कई जिलों में पड़ाव होंगे जहां मां अन्नपूर्णा का स्वागत सत्कार किया जाएगा. देखें सीएम योगी ने क्या दी जानकारी.

A stone statue of goddess Annapurna, which may have been stolen and transported to Canada over a century back, will be returned to India. CM Yogi Adityanath will establish the statue in Kashi on November 15. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement