उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की गिरफ्त में आए हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने का मामले में बीजेपी नेता नारायण भदौरिया आरोपी हैं. आजतक की खबर के बाद बीजेपी हाईकमान ने भी नारायण भदौरिया पर कार्रवाई की है. नारायण भदौरिया को बीजेपी के सभी पदों से हटा दिया गया है. इस बीच ये भी पता चला है कि नारायण भदौरिया और हिस्ट्रीशीटर दोनों पर हत्या समेत कई केस दर्ज हैं. देखिए ये वीडियो.
BJP leader Narayan Singh Bhadauria from Uttar Pradesh has been removed from his post as Kanpur South President after he helped a wanted criminal escape arrest. Meanwhile, it has also been known that both Narayan Bhadauria and the history-sheeter have several cases registered against them, including murder. Watch this video.