scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस: पीड़िता के भाई-पिता से होगी पूछताछ, देखें क्या बोलीं SDM

हाथरस: पीड़िता के भाई-पिता से होगी पूछताछ, देखें क्या बोलीं SDM

हाथरस गैंगरेप कांड की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. मंगलवार को सीबीआई की टीम एक्शन में दिखाई दी और हाथरस के बुलगढ़ी गांव में अलग-अलग इलाकों पर पहुंची. यहां क्राइम सीन से लेकर दाह संस्कार वाली जगह का सीबीआई ने दौरा किया, इसके अलावा पीड़िता की मां, भाई और आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. सीबीआई की टीम लगातार अपनी जांच को इस मामले में आगे बढ़ा रही है. सीबीआई आज एक बार फिर पीड़िता के भाईयों और पिता से पूछताछ करेगी. देखें इस पर क्या बोलीं हाथरस की एसडीएम.

The Central Bureau of Investigation (CBI), which is investigating the Hathras incident has re-summoned the father and the two brothers of the victim for questioning on Wednesday. They were questioned by the CBI team on Tuesday as well.

Advertisement
Advertisement